क्या आप जानते है भारत के किस स्थान को छुती है सूरज की पहली किरण?

जैसे की आप सभी को पता होगा प्राचीन ग्रंथों और आयुर्वेद में सूर्य की किरणों का सेवन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. 

शहर के अधिकांश लोगों को सूर्योदय का दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है क्योंकि बड़ी इमारतों के कारण वे उसे अनुभव नहीं कर पाते.

गाँवों में, लोगों को सूर्योदय का आनंद लेना बहुत आसान होता है. वहाँ की खुली जगहें और कम इमारतें सूर्य की पहली किरणों का स्वागत करने के लिए उत्सुक होती हैं.

शायद ही आपको पता होगा के हमारे भारत मे सबसे पहले सूर्योदय कहा होता है?

तो आपको बताना चाहेंगे के भारत मे अरुणाचल प्रदेश के डोंग वैली गाँव मे होता है सबसे पहले सूर्योदय.

भारत के अन्य जगहों की तुलना में, यहाँ सूरज की किरणें लगभग 2 घंटे पहले पहुंचती हैं.

अरुणाचल प्रदेश का डोंग वैली क्षेत्र लगभग 2655 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 

1999 में अरुणाचल प्रदेश के डोंग वैली क्षेत्र में सूर्य के पहले उदय का पता चलने से पहले, लोग सूर्योदय का पहला स्थान अंडमान के कच्छल द्वीप मानते थे.

वर्तमान मे इस स्थान पर केवल 30 से 35 ही लोग रहते है. पर्यटक इस नजारे का आनंद लेने बड़ी संख्या मे यहा आते है.