University Admission 2024 : इस वर्ष भारत के अलग-अलग उच्च शिक्षा संस्थानों में बैचलर स्तरीय प्रवेश को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट हुआ है। यूजीसी (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमारजी ने मंगलवार, यानी 11 जून 2024 को इस बारे में एक बड़ी अपडेट के बारे में जानकारी दी है। उनके कहने के अनुसार, विश्वविद्यालयों को छूट दी जाएगी ताकि वे वर्ष में दो बार बैचलर स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कर सकें।
If Indian universities can offer admission twice a year, it will benefit students who missed admission to a university in the July-August session, UGC chief Jagadesh Kumar said.https://t.co/eZMO5IMBrw
— The Hindu (@the_hindu) June 11, 2024
जरूर पढ़े : NIRF 2024 : शिक्षा मंत्रालय की नई रैंकिंग,टॉप यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेज की पूरी सूची!
University Admission 2024
इस साल, देश भर केअलग-अलग विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने जा रहे छात्रों के लिए एक मौलिक खबर है। उच्च शिक्षा संस्थानों में इस साल प्रवेश लेने वाले छात्रों को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा यूजीसी (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने आज, यानी मंगलवार, 11 जून 2024 को की है।
इस निर्णय के मुआफिक देश के सभी विश्वविद्यालयों को दो बार प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन करने की अनुमति दी जाएगी। हमे मिली जानकारी के मुआफिक, यह निर्णय वर्तमान सत्र, अर्थात् 2024-25 सेशन से ही लागू होगा। उच्च शिक्षा संस्थान साल मे दो बार मतलब जुलाई-अगस्त के बाद जनवरी-फरवरी में भी छात्रों का प्रवेश ले सकेंगे।
UGC अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष में दो बार दाखिले की प्रक्रिया आयोजित करके, भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान दुनिया भर लोकप्रिय शैक्षणिक कसौटी के साथ बराबरी कर सकेंगे।
जरूर पढ़े : NEET PG 2024 Admit Card: 18 जून को होगा जारी, आवेदन सुधार का मौका आज रात तक ही!
अभी तक साल में एक बार ही होता रहा है दाखिला।
देशभर में अनेक केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ राज्य विश्वविद्यालयों में नियमित बैचलर स्तरीय पाठ्यक्रमों में इस साल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा – यूजी (CUET UG) 2024 का आयोजन 15 से 29 मई के दौरान किया गया था।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों विद्यार्थियों को अब आंसर-की की राह है, जिस पर वे अपनी अस्वीकृति दर्ज करा सकेंगे। इन अस्वीकृतियों की समीक्षा के बाद नतीजा सामने आएगा और छात्रों को NTA स्कोर दिया जाएगा, जिसके आधार पर वे अलग-अलग उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे। इस प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन अब तक साल में केवल एक बार ही किया जाता था।
जरूर पढ़े : CBSE CTET 2024 : एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, ये है एग्जाम की तारीख!
सारांश
इस लेख में हमने University Admission 2024 के बारे में यूजीसी (UGC) की एक महत्वपूर्ण अपडेट की जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं। इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। इस तरह के अन्य आर्टिकल भी देखने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जॉइन हो सकते हैं।